कौशाम्बी, जनवरी 28 -- मंझनपुर तहसील के जुगराजपुर गांव के एक व्यक्ति ने डीएम को शिकायती पत्र देकर अखाड़े की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि दबंगों ने कब्जा कर उस पर निर्माण कार्य कर लिया है। जुगराजपुर निवासी बबलू शुक्ला पुत्र शीतला प्रसाद ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर गांव के दबंगों पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है। बबलू शुक्ला ने बताया कि गांव में अखाड़े के नाम पर जमीन है। यह जमीन राजस्व अभिलेखों में दर्ज है। अखाड़े के लिए ही इसको सुरक्षित किया गया था, लेकिन गांव के दबंगों ने इस पर कब्जा कर लिया है। साथ ही इस पर उन्होंने निर्माण भी कर लिया है। शिकायत करने पर अब उसको धमकी दी जा रही है। डीएम ने जांच कराकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है। इस मामले में तहसील प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...