जमुई, जुलाई 7 -- सोनो। निज संवाददाता शहादत का पर्व मुहर्रम शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया। या हुसैन जो सजदा तूने किया उस पर खुदा को नाज है, सजदा तो सबने किया, मगर तेरा नया अंदाज है, या अली या हुसैन आदि नारों के साथ-साथ भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद जैसे गगनभेदी नारों के साथ मोहर्रम के जुलूस के दौरान तिरंगा लहराकर मुस्लिम समुदाय ने देश की एकता और अखंडता के साथ ही पाकिस्तान के आतंकवाद व भारत विरोधी नीतियों का विरोध किया। प्रखंड में मुहर्रम को लेकर कई अखाड़ों ने ताजिया व जुलूस निकाला। रविवार को प्रखंड मुख्यालय के मिडिल स्कूल मैदान सहित पैरा मटिहाना, रक्तरोहनिया आदि पांच मिलनमाटांड में ताजिया मिलान किया गया, साथ ही एक दिवसीय मेले का भी आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न अखाड़ों के कलाकारों ने परंपरागत शस्त्रों के साथ विभिन्न प्रकार...