मुंगेर, जुलाई 3 -- तारापुर, निज संवाददाता। मोहर्रम शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर बुधवार को तारापुर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह ने की। एसडीपीओ ने कहा कि सभी अखाड़ा कमेटियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है। 14 अखाड़ों को लाइसेंस जारी किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। लखनपुर का पहलाम 6 जुलाई को, जबकि गाजीपुर पुरानी बाजार एवं कोराजी का पहलाम 7 जुलाई को देवगांव कर्बला में निर्धारित है। उन्होंने सभी से सतर्कता बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि जुलूस के समय एहतियातन बिजली आपूर्ति को अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा और धौनी पुल पार करने के बाद पुन: बहाल की जाएगी। सभी अखाड़ों को 50 सदस्यों के आधार कार्ड के साथ अनुज्ञप्ति को लेकर आवेदन करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि जुलूस निर...