मुजफ्फरपुर, अगस्त 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के अखाड़ाघाट रोड में सोमवार की दोपहर रोड रेज के बाद दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इससे कुछ देर के लिए मौके पर अफरातफरी मची रही। हालांकि, स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत कराया गया। मारपीट में एक पक्ष के दो लोग जख्मी हो गए, जिनका पास के निजी अस्पताल में दूसरे पक्ष ने इलाज करवाया। बताया गया कि एक कार सवार जीरोमाइल से शहर की ओर जा रहा था। इसी बीच एक बाइक ओवरटेक कर आगे निकली। इस दौरान कार से बाइक में हल्की ठोकर लग गई। बाइक के साथ कार भी थोड़ी छतिग्रस्त हो गई। इसपर बाइक सवार कार को घेरकर हंगामा करने लगा। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। बाइक सवार भी अपने तीन-चार साथियों को भी वहां पर बुलाकर हाथापाई करने लगा। स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। मारपीट म...