मुजफ्फरपुर, अगस्त 18 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के अखाड़ाघाट कर्पूरी नगर से 20 वर्षीय धीरज कुमार गुप्ता छह दिन से लापता है। उसके परिजनों ने सिकंदरपुर थाने में शिकायत की है। परिजनों का कहना है कि लापता होने से पूर्व वह टावर चौक की ओर किसी काम से गया था। उसके बाद से लापता है। अनहोनी की आशंका को लेकर परिवार लोग दहशत में हैं। इधर, सिकंदरपुर थानेदार रमन कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर लापता युवक की खोजबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...