हरिद्वार, मई 6 -- हरिद्वार। भगवान परशुराम के प्राकट्य दिवस के अवसर पर श्री अखंड परशुराम अखाड़े की और से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। शोभायात्रा की तैयारियों में जुटे श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने मंगलवार को कार्यकर्ताओं के साथ हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी मायादेवी मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। श्रीअखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने बताया कि 11 मई को शाम 5 बजे ज्वालापुर स्थित लाल मंदिर शिक्षा भारती वाली गली से भव्य भगवान परशुराम शोभायात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर महामंत्री महेश पूरी, ब्रजमोहन शर्मा, मनोज ठाकुर, कुलदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...