बेगुसराय, जुलाई 7 -- मंसूरचक। मोहर्रम पर्व के दौरान रविवार को प्रखंड के सरायनूर नगर अखाड़ा में राजद के वरिष्ठ नेता नसीम अख्तर के 26 वर्षीय पुत्र मिनाज अख्तर उर्फ प्रिंस कुमार की नाक तलवार से कट गयी। प्रिंस सरायनूरनगर गांव से अखाड़े के साथ समसा मिडिल स्कूल स्थित ताजिया मिलान करने जा रहा था। समसा पुल के पार अस्पताल चौक के निकट पहुंचा कि अखाड़ा में उसके नाक पर तलवार लग गयी। उसे मंसूरचक अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेगूसराय रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने घटना की जानकारी नहीं होने की बात बताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...