मुजफ्फरपुर, नवम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के अखाड़ा घाट रोड में स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही हैं। दरअसल, स्मार्ट सिटी के 24.96 करोड़ के पेरिफेरल रोड प्रोजेक्ट के अंतर्गत धर्मशाला चौक से अखाड़ा घाट तक 2.44 किलोमीटर लंबे सड़क और 4.88 किलोमीटर लंबे नाले का काम पूरा हो चुका है। इसके बाद संबंधित रोड में लाइट लगाने का काम चल रहा है। नगर आयुक्त सह एमडी (एमएससीएल) के मुताबिक जल्द ही लाइट लगाने का काम पूरा हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...