लातेहार, फरवरी 25 -- बेतला प्रतिनिधि । पार्क से सटे ग्राम अखरा के परहिया टोला का सोलर जलमीनार पिछले कई माह से खराब है। उक्त खराब जलमीनार के अबतक ठीक नहीं कराए जाने से टोले के लोग पानी की गंभीर समस्या से जूझने को विवश हैं। इसबारे में वार्ड सदस्य राजेंद्र परहिया ने बताया कि खराब जलमीनार को ठीक कराने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रखंड के अधिकारियों को कई बार कहा गया। पर इसपर सार्थक पहल करना अबतक किसी ने मुनासिब नहीं समझा। यही वजह है कि टोला वासियों को पानी की गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है। वहीं वार्ड सदस्य राजेंद्र ने कहा कि टोले में वर्षों पूर्व रामनाथ परहिया के घर के पास लगा चापानल लोगों की प्यास बुझाने का एकमात्र सहारा है। इसबारे में मुखिया मंजू देबी ने कहा कि परहिया टोला के खराब जलमीनार को ठीक कराने के लिए विभाग के अधिकारियो...