रांची, जनवरी 25 -- रांची। अखबार विक्रेता परिवार संघ, सरकारी बस डिपो सेंटर रांची की ओर से रविवार को राजाउलातू स्थित गीतांजलि भोजनालय में वनभोज का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न प्रेस संस्थानों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। मुख्य रूप से कुश पांडेय, साहिल, बबलू साहू, रिंकू वर्मा, राजेश, गणेश, राहुल ठाकुर और पवन कुमार सहित सरकारी बस डिपो सेंटर के विक्रेता परिवार शामिल हुए। वनभोज के समापन पर 24 वर्षीय अखबार विक्रेता मदन कुमार सिंह को हिन्दुस्तान परिवार की ओर से शॉल एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया और विदाई दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...