गढ़वा, अगस्त 16 -- रंका। अखबार विक्रेता श्रवण चंद्रवंशी के बड़े भाई शत्रुघ्न चंद्रवंशी की रिम्स में इलाज के क्रम शुक्रवार की रात मौत हो गई। वह लंबे समय से बाहर परिवार के साथ रहकर मजदूरी करते थे। बीमार होने के बाद वह घर पहुंचे थे। इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया था। शनिवार को उनके पैतृक गांव रंका टंकी मोहल्ला में शव लाया गया। सूचना पाकर आसपास के लोग पीड़ित के घर पहुंच सांत्वना दी। स्थानीय पत्रकारों ने भी शोक संवेदना व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...