गौरीगंज, दिसम्बर 27 -- शुकुल बाजार। संवाददाता थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह करीब 11 बजे बख्तावर चौराहा के पास अखबार वितरण के दौरान दबंगों ने एक बुजुर्ग समाचार विक्रेता पर हमला कर दिया। हमले में विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी पहुंचाया। जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अशरफपुर गांव निवासी रामकरण पांडे पिछले 35 वर्षों से जगदीशपुर के रानीगंज से लेकर शुकुल बाजार के ठाकुरगंज तक प्रतिदिन अखबार वितरण का कार्य करते हैं। पीड़ित के मुताबिक, वह शनिवार की सुबह रोज की तरह अखबार लेकर निकले थे। तभी सुबह करीब 11 बजे बख्तावर चौराहा स्थित रामऔतर के होटल के पास पहले से घात लगाए बैठे चार लोगों न...