रांची, नवम्बर 24 -- मांडर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के पास स्थित सड़क के किनारे हॉकर मुकेश ठाकुर की गुमटी में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी। इसमें गुमटी सहित अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया। घटना रविवार की रात लगभग दो बजे की है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मांडर पुलिस ने मुश्किल से आग पर काबू पाया, परंतु तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था। मुकेश के अनुसार, गुमटी के जलने से उन्हें 50 से 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...