नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। तिगड़ी इलाके में कम कीमत पर डॉलर देने का झांसा देकर जालसाज ने एक व्यक्ति को अखबार की कतरन थमाकर तीन लाख रुपये ठग ले गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 26 सितंबर को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ज्ञानदीप ने पुलिस को बताया कि वह महिपालपुर स्थित ब्लिंकिट कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय है। 24 सितंबर को उसे कार्यालय के बाहर एक युवक मिला। युवक ने उसे 20 डॉलर का नोट दिखाते हुए पूछा कि यह असली है या नहीं। ज्ञानदीप ने नोट की जांच की, तो वह असली निकला। इसके बाद युवक ने कहा कि उसके पास ऐसे कई नोट हैं। एक डॉलर की कीमत 88 रुपये है, लेकिन वह 70 रुपये में दे देगा। इसके बाद उसके पास युवक का फोन आया। उसने तिगड़ी आकर डॉलर चेक करने को कहा। ज्ञानदीप वहां पहुंचा, तो उसे 30 नोट दिखाए गए। युवक ने 20 डॉलर का...