आरा, जुलाई 28 -- बिहिया। बिहिया नगर स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में श्रावण मास के अवसर पर सोमवार से 24 घंटे का अखंड हरिकिर्तन शुरू हो गया। इसे लेकर माहौल भक्तिमय बना है। आयोजन से जुड़े लोगों ने बताया कि सोमवार की सुबह पूजन समारोह के साथ हरिकीर्तन शुरू किया गया। इस दौरान दूरदराज के क्षेत्रों से कई कलाकार शामिल हुए। हरिकिर्तन की समाप्ति पर मंगलवार की सुबह 11 बजे हवन पूजन होगा और इसके बाद भंडारा आयोजित किया जायेगा। इसमें हजारों भक्त प्रसाद ग्रहण करेंगे। ----- संदेश प्रखंड इकाई का गठन आरा। सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के भोजपुर जिला अंतर्गत संदेश प्रखंड में वरिष्ठ नागरिकों की बैठक बजरंगी सिंह की अध्यक्षता में हुई । बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में प्रो अमरेंद्र कुमार, राघव प्रसाद सिंह, त्रिलोकी नाथ सिंह एवं सुरेंद्र प्रसाद सिंह मौजूद थे...