टिहरी, दिसम्बर 5 -- बदरीनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों के गांव कोटी में चित्रकूट बालाजी हनुमान मंदिर का 27वां मूर्ति स्थापना दिवस श्रद्धा-भक्ति से मनाया गया। इस मौके पर अखंड रामायण पाठ व विशाल भंडारा आयोजित किया गया। दो दिवसीय मूर्ति स्थापना दिवस पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु हनुमान जी का आशीर्वाद लेने यहां पहुंचे। दशरथाचल पर्वत पर स्थित गांव कोटी में सन् 1998 में हनुमान भक्त पं. राजेन्द्र नारायण कोटियाल ने चित्रकूट उत्तर प्रदेश से लाई गई बाला जी हनुमान की मूर्ति स्थापित की थी। यह मूर्ति वह चित्रकूट से एक शिल्पकार से बनवा कर लाए थे। क्योंकि हनुमान जी स्वप्न में उन्हें गांव में हनुमान मंदिर बनाने बनाने की प्रेरणा देते थे। उनके द्वारा कोटीगांव के पुराने जल स्रोत मगरागैरा में एक छोटे मंदिर में गांव के ग्वाल बालो के साथ विधि विधान से बाला जी हनुमा...