रुद्रपुर, फरवरी 21 -- शक्तिफार्म, संवाददाता। देवभूमि बैकुंठपुर शक्तिफार्म नंबर एक में अखंड महानाम संकीर्तन विधिविधान के साथ बंगाली संस्कृति के तहत शुक्रवार को कलश यात्रा निकालकर शुरू हुई। इससे पहले वैदिक मंत्रोच्चार के साथ राधाकुंड वृंदावन से आए पुरोहित ब्रह्मचारी तरुण कृष्ण दास जी ने मां गंगा का आह्वान कर अमृत गंगा जल को मंदिर परिसर में स्थापित किया। ग्राम सभा बैकुंठपुर में हुए अखंड महानाम संकीर्तन अविरल तीन दिनों तक लगातार चलता रहेगा। जिसमें देश के विभिन्न भागों से संकीर्तन संप्रदाय हरिनाम संकीर्तन के लिए पहुंचते हैं। श्री शांति हरि संप्रदाय दिनेशपुर, हरिगोपाल संप्रदाय धर्मनगर, राधा रानी संप्रदाय, राधाकृष्ण संप्रदाय, बिष्णु प्रिया संप्रदाय व अन्य संप्रदाय भी पहुंचे। श्रीमद् भागवत कथा व्यास आचार्य राम चंद्र महाराज ने कहा कि हरे रामा हरे ...