रुद्रपुर, अप्रैल 9 -- रुद्रपुर। वार्ड 35 आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी में आयोजित अखंड महानाम संकीर्तन महायज्ञ का समापन पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की उपस्थिति में हुआ। ठुकराल ने संकीर्तन में भाग लिया और सभी के सुख-समृद्धि की कामना की। आयोजन समिति ने उन्हें अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। संकीर्तन में देशभर की विभिन्न मंडलियों ने भाग लिया। पूर्व विधायक ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में सद्भाव और संस्कारों को बढ़ावा देते हैं। कार्यक्रम का समापन आरती व प्रसाद वितरण के साथ हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...