सहरसा, सितम्बर 23 -- महिषी एक संवाददाता । सोमवार को कलशस्थापन के साथ ही प्रखंड के विभिन्न गांवों में शक्ति की उपासना का महापर्व दशहरा भक्ति और हर्षोल्लासपूर्ण माहौल में शुरू हो गया है। इस अवसर पर महिषी स्थित सिद्धपीठ उग्रतारा स्थान, महपुरा स्थित बाबा कारुस्थान, कन्दाहा स्थित सूर्य मंदिर, नाकुच के नकुचेश्वर महादेव मंदिर सहित प्रखंड के लगभग सभी गांवों के मंदिरों और घरों में लोग अहले सुबह से हीं लोग पूजा अर्चना में लगे रहे। कई घरों में लोगों ने जयंती डाला, तो कई घरों में लोग कलश स्थापित कर माता की भक्ति में लीन हो गए हैं। उग्रतारा स्थान स्थित वशिष्ठ चबूतरा पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कलशस्थापन से ही अखण्ड दुर्गा सप्तशती का पाठ शुरू कर दिया गया है। पण्डित जवाहर पाठक के वेद मन्त्रोच्चार के बीच भवनाथ चौधरी ने अखण्ड दुर्गा सप्तशती पाठ का सं...