कटिहार, मार्च 11 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र 24 प्रहार अखंड हरिनाम संकीर्तन डंडखोरा प्रखंड के संगत टोला डंडखोरा में शिव पार्वती व राधा कृष्ण मंदिर परिसर में आयोजन किया जा रहा है। आचार्य शंभू नाथ झा के द्वारा में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हरिनाम संकीर्तन प्रारंभ किया गया है। हरे राम हरे कृष्णा के गूंज से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि द्वाशय, भमरेली, डंडखोरा, पश्चिम बंगाल सूरज कमल के कीर्तन मंडली के साथ-साथ स्थानीय कीर्तन मंडली के द्वारा हरिनाम संकीर्तन किया जा रहा है। मंदिर परिसर एवं हरिनाम कीर्तन स्थल पर फूल, फल, मिठाई, खिलौना छोटी-छोटी झूले आदि की दुकानें सजने से मेला सा नजर बना हुआ है। सात पंडितों के द्वारा हवन कुंड किया जा रहा है। अखंड हरिनाम संकीर्तन को सफल बनाने में विद्यानंद झा, सूरज कुमार विश...