प्रयागराज, मई 26 -- उत्थान ज्योतिष संस्थान की ओर से हनुमानजी की कृपा, कोरोना की समस्या से मुक्ति व सर्व कल्याण की कामना के लिए 24 घंटे का अखंड हनुमान चालीसा का संगीतमयी पाठ सोमवार को शिवकुटी स्थित कोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में शुरू हुआ। संस्थान के निदेशक पं. दिवाकर त्रिपाठी पूर्वांचली की अगुवाई में ब्राह्मणों ने सियावर रामचंद्र की जय के उद्घोष के बीच पाठ आरंभ किया। समापन मंगलवार को दोपहर एक बजे हवन के साथ होगा। फिर शाम पांच बजे से भंडारे का आयोजन होगा। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता राधाकांत ओझा, दिव्यकांत शुक्ल, डॉ. अमित पांडेय, श्रीपति मिश्र, सौरभ श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...