प्रयागराज, मई 25 -- उत्थान ज्योतिष संस्थान की ओर से सोमवार को शिवकुटी गोविंदपुर स्थित कोटेश्वर महादेव मंदिर में सुबह 10 बजे विधिविधान से हनुमान चालीसा के अखंड पाठ का शुभारंभ होगा। 24 घंटे तक चलने वाले पाठ की पूर्णाहुति मंगलवार को होगी। संस्थान के प्रमुख पं दिवाकर त्रिपाठी के अनुसार, अखंड पाठ का उद्देश्य हनुमान जी की कृपा प्राप्ति के साथ, भारत को विश्व गुरु बनाने, सर्व कल्याण की भावना और कोरोना से मुक्ति है। पाठ के समापन पर आचार्य तुलसीदास के सानिध्य में हवन-पूजन के बाद शाम पांच भंडारा आयोजित किया जाएगा। अखंड पाठ में सभी भक्त शामिल हो सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...