अलीगढ़, मई 25 -- धर्म-कर्म वट वृक्ष की परिक्रमा करते हुए करें की पति की दीर्घायु की कामना अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए ज्येष्ठ मास की अमावस्या को महिलाएं वट वृक्ष की पूजा करती हैं। मान्यता है कि इस दिन सावित्री ने यमराज से अपने पति सत्यवान के प्राण वापस लिए थे। इस व्रत से पति की दीर्घायु और वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि आती है। वैदिक ज्योतिष संस्थान के प्रमुख स्वामी पूर्णानंदपुरी महाराज ने वट सावित्री व्रत के विषय में बताया कि अमावस्या तिथि आज यानि सोमवार सुबह 12:11 मिनट से शुरु हो चुकी है, जिसका समापन कल मंगलवार सुबह 8:31 मिनट पर होगा। लेकिन इस व्रत के लिए उदया तिथि के स्थान पर मध्यान्ह व्यापिनी तिथि मान्य रहती है। इस कारण इस बार वट सावित्री व्रत आज ही मनाया जाएगा। वहीं गंगा स्नान और दान के लिए उदया तिथि के ...