जहानाबाद, जनवरी 28 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। शहर के दानी देवी मंदिर में गुरुवार को आयोजित होने वाले अखंड संकीर्तन को लेकर बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में महिला व पुरूष श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर भक्ति गीत का भी आयोजन किया जा रहा था। माता की जयकारे के साथ महिलाएं माथे पर कलश लेकर भक्ति भाव से शामिल थे। बता दें कि शहर के गांधी नगर स्थित दानी देवी मंदिर में अखंड संर्कीतन का आयोजन किया जाना है। इसको लेकर वहां का वातावरण भक्तिमय बना है। वहीं 30 जनवरी शुक्रवार को हवन के साथ अखंड की पूर्णाहुति के मौके पर भंडारा का आयोजन किया जाएगा। फोटो- 28 जनवरी जेहाना- 23 कैप्शन- शहर स्थित गांधीनगर से बुधवार को निकली कलश यात्रा में शामिल महिला श्रद्धालु।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...