गाजीपुर, जुलाई 29 -- भांवरकोल। क्षेत्र के कनुवान गांव स्थित प्राचीन बुढ़वा शिव मंदिर पर तीसरे सोमवार को अखंड रामायण पाठ, हवन- यज्ञ और भंडारे का आयोजन किया गया। सावन मास के पावन अवसर पर बुढ़वा शिव मंदिर में भक्तों ने गंगा जल और तुलसी, धतूरा, बेलपत्र, पुष्प, रुद्राक्ष का जाप किया। ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप कर धूप दीप से आरती की गई। आयोजन के व्यवस्थापक ब्राह्मण समाज के लोगों ने बताया कि इस मंदिर में लगातार 50 वर्षों से सावन के पवित्र महीने में यह आयोजन होता चला आ रहा है। इस परंपरा में गांव के शिवभक्त अपना सहयोग व समय देते हैं। कार्यक्रम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और सभी ने संध्या के समय सावन की कजरी और भजनों का आनंद लिया। इस वर्ष मुख्य यजमान की भूमिका सतयेंद्र पांडेय ने निभाया और आचार्य पंडित परशुराम उपाध्याय ने पूजा पाठ संपन्न कराया।

हि...