गंगापार, नवम्बर 13 -- सरदार वल्लभ भाई पटेल हमेशा से ही अखंड भारत की सोच रखते थे अनके अंदर पूरे देश को एक सूत्र में बांधने की कला थी। सरदार पटेल आजादी के बाद सारी रियासतों को एक करके स्वतंत्र भारत की कल्पना की थी। उन्हीं की सोच की वजह से आज देश उन्नति और प्रगति कर रहा है। लेकिन कुछ असंगतियों के कारण उन्हें प्रधानमंत्री पद से वंचित रखा गया था। इसके बावजूद सरदार पटेल ने विद्रोह नहीं किया और भारत के लिए सब कुछ समर्पित कर दिया। ऐसे राष्ट्र निर्माता सरदार पटेल को पूरा देश आज नमन कर रहा है। यह बातें सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित एकता पदयात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने गुरुवार को कहीं। एकता पदयात्रा का शुभारंभ केवीएम इंटर कॉलेज कमलानगर से हुआ और करीब ...