दरभंगा, मार्च 10 -- दरभंगा। कर्पूरी चौक स्थित मेडिकल ग्राउंड में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से शाखा संगम सह होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें दरभंगा नगर से 42 शाखाओं के 1132 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। सभी स्वयंसेवकों ने अपनी-अपनी शाखा के माध्यम से सूर्य नमस्कार, खेल, योग, प्राणायाम एवं अन्य शारीरिक अभ्यास का प्रर्दशन किया। संघ के क्षेत्र बौद्धिक प्रमुख राणा प्रताप ने सभी का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि अखंड भारत का सपना जो हम सभी ने देखा था वह आने वाले समय में पूरा होकर रहेगा। भारत पहले भी विश्व गुरु था और आज भी है। संघ अपनी स्थापना के 100वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। हम हिंदू समाज की एकता के लिए लगातार काम कर रहे हैं। जाति, वर्ण, भेद को मिटाकर ही हम हिंदू समाज का उत्थान कर सकते हैं। उन्होंने सभी लोगों से अपील क...