काशीपुर, नवम्बर 12 -- काशीपुर। गुरु आश्रम श्री पंचायती अखाड़ा में आचार्य भगवान श्रीचंद्र जी के 529वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में बीते 9 नवंबर से शुरू किए गए श्री अखंड पाठ का बुधवार को गुरु के अटूट लंगर और भंडारे तथा संत समागम के साथ विधिवत रूप से समापन हो गया। कुंडेश्वरी रोड स्थित ढकिया नंबर दो स्थित आश्रम में महंत नारायण दास महाराज क्षेत्र थानापति अध्यक्ष चुने गए, तो वहीं महंत योगी विजयनाथ महाराज को क्षेत्रीय कोतवाल नियुक्त किया गया। इस मौके पर संत समागम में बादली टांडा से शिरकत करने पहुंचे महंत श्री केशव मुनि जी महाराज ने जगदगुरु उदासीन आचार्य श्री श्री चंद्रभगवान जी की जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए सेवा और सुमिरन के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि सुख चाहो तो सेवा करो, सुख चाहो तो सुमिरन करो। यहां श्रीगंगे बाबा आश्रम काशीपुर के म...