कटिहार, अगस्त 25 -- बरारी, संवाद सूत्र। बरारी प्रखंड के गुरुबाजार स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा भवानीपुर काढ़ागोला में हर साल की तरह तीन दिनों से मनाये जा रहे श्री गुरुग्रंथ साहिब जी महाराज का प्रथम प्रकाशोत्सव अखंड पाठ और अरदास कर वाहे गुरु के खालसा वाहे गुरु के फतेह के साथ सम्पन्न हो गया है। मौके पर तख्त हरि मंदिर पटना साहिब और बनारस से आये हजुरी रागी जत्थों के द्वारा प्रवचन व गुरु शब्द कीर्तन गाकर गुरूग्रंथ साहिब जी पर अपने विचार व्यक्त किये। साथ ही प्रवचन के माध्यम से गुरु के बताये हुए मार्ग पर चलने का उपदेश दिया गया। मौके पर कटिहार जिले के सभी गुरुद्वारों से सिख समुदाय के महिला एवं पुरुष संगत जो सैकड़ों की संख्या में पहुंचे हुए थे। गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव सरदार हरजीत सिंह सोडी उर्फ निट्टु सिंह ने बताया कि यह प्रकाशोत्सव जो 22 अगस्त क...