पाकुड़, नवम्बर 12 -- पाकुड़। प्रतिनिधि गुरुमाता भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी वर्ष 2026 के उपलक्ष्य में आयोजित की गई है। यह रथ यात्रा भारत भर में जन-जागरण और ग्राम तीर्थ के संदेश को लेकर घूम रही है। इसका उद्देश्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा शांति कुंज हरिद्वार से निकली गायत्री रथ यात्रा है। स्थापित अखंड दीप और उनके विचारों का प्रचार-प्रसार करना है। जिले में 1 नवंबर से रथ को आगमन हुआ है। तीसरे दिन बुधवार को रेलवे कॉलोनी, छोटी अलीगंज, दुर्गा कॉलोनी, तलवाडांगा, तातिपारा का भ्रमण करते हुए देर शाम शिव शीतला मंदिर में पहुंची। वहां श्रद्धालु दीप यज्ञ और आरती जैसे धार्मिक अनुष्ठान भी किया। आरती और भजन कीर्तन भी हुआ। मौके पर रथ के साथ मौजूद शिवकुमार गोराई ने बताया कि अखंड दीप ज्योति रथ भारत के विभिन्न राज्यों में 150 रथ भारत भर में...