पटना, सितम्बर 6 -- अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के पटना विजन लाउंज का शनिवार को शुभारंभ किया गया। पटना के आयकर गोलंबर के निकट टेलीग्राफ कॉलोनी में विकास आयुक्त डॉ. एस सिद्धार्थ ने इसका उद्घाटन किया। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की अपर मुख्य सचिव डॉ. एन विजयलक्ष्मी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहीं। डॉ. एस सिद्धार्थ ने कहा कि पटना विजन लाउंज मस्तिचक स्थित अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल को पटना से जोड़ने में एक कड़ी का काम करेगा। अपर मुख्य सचिव डॉ. एन विजयलक्ष्मी ने कहा कि अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल में जाने पर अस्पताल का अनुभव नहीं होता। अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि पटना विजन लाउंज मस्तिचक स्थित अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल से तकनीक के जरिए जुड़ा रहेगा। मौके पर बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुभाष पटवारी, बिहा...