बिहारशरीफ, अप्रैल 21 -- सिलाव, निज संवाददाता। 'हरे राम, हरे कृष्णा की मधुर ध्वनि से सिलाव का भूई बाजार भक्तिमय हो उठा। भीषण गर्मी की परवाह किए बिना सैकड़ों भक्त 24 घंटे का उपवास रखकर भगवान की आराधना और मंगलमय कीर्तन में लीन रहे। ग्रामीणों ने बताया कि इस मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूरी हुई हैं और अनगिनत महिलाओं की सूनी गोदें बच्चों की किलकारियों से गूंज उठी हैं। पुजारी दीपक पांडे ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा प्रत्येक वर्ष मंदिर में अखंड पूजा का आयोजन किया जाता है। इस अनुष्ठान में गांव की सैकड़ों महिलाएं और पुरुष 24 घंटे फलाहार पर रहकर भक्तिभाव से भाग लेते हैं। मौके पर कामेश्वर पासवान, अरुण कुमार, बिंदी पासवान, नगीना पासवान, अवधेश नोनिया आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...