छपरा, जनवरी 14 -- दिघवारा निसं। प्रखंड के मलखाचक गांव स्थित राम जानकी मंदिर परिसर स्थित हनुमान मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर अखंड अष्टयाम को लेकर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु आस्था भाव से शामिल हुए।कलश शोभा यात्रा राम जानकी मंदिर परिसर से हाथी घोड़ा बैण्ड बाजा के बीच निकली जिसमें आस्थावान पुरुष महिला श्रद्धालु हुए।कलश यात्रा पूरे मलखाचक गांव का भ्रमण कर गंगा नदी के सीढी घाट पहुंची जहां आचार्य पंडित मनोज पाण्डेय, विश्वजीत पाण्डेय, आदित्य पाण्डेय, राम जी पाण्डेय एवं जयनारायण पाण्डेय के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सभी श्रद्धालुओ ने कलश में जलभरी की और पुन: सभी श्रद्धालु मंदिर परिसर लौटे जहां सभी कलश को स्थापित कर 24 घंटे का अखंड अष्टयाम शुरू हुआ। बुधवार को अष्ट्याम समाप्ति के बाद भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा...