छपरा, अक्टूबर 22 -- दिघवारा, निसं। नगर पंचायत के चकनूर गांव मे प्रत्येक वर्ष की भांति हनुमान जी का वार्षिकोत्सव समारोह को लेकर बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा ओम नारायण महावीर मंदिर से सुबह निकाली गई जो अनंत मिर्जापुर,बगही, मानपुर के निचली रास्ते होते हुए मां अंबिका भवानी आमी गंगा घाट पहुंची, जहां आचार्य सोनू मिश्रा और राजु मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सभी कलश में गंगा जल लेकर पुनः एन.एच.19 के रास्ते चकनूर मंदिर परिसर पहुंची और सभी कलश को स्थापित किया गया। इस यात्रा मे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु शामिल थे। गुरुवार से 24 घंटे का अखंड अष्टयाम की शुरुआत होगी तथा शुक्रवार को अष्टयाम समाप्ति के बाद भंडारा का वितरण किया जायेगा। अष्टयाम के आयोजन को सफल बनाने मे समस्त चकनूर नगरवासियों का सहयोग मिल रहा है। कलश यात...