छपरा, जुलाई 29 -- दिघवारा, निसं। प्रखंड की रामपुर आमी पंचायत में गोरांईपुर गांव में अवस्थित शिव मंदिर में अखंड अष्टयाम को लेकर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु आस्था भाव से शामिल हुए।इस दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। मंदिर परिसर से हाथी-घोड़ा, बैंड-बाजे के साथ भक्तिमय गीतों की गूंज के बीच कलश यात्रा निकाली गई जो बोधा छपरा गांव के रास्ते गोरांईपुर घाट पहुंची। पुजारी प्रशांत तिवारी के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धालुओं द्वारा गंगा नदी से जलभरी की गई और पुन: श्रद्धालुओं का हुजूम मंदिर परिसर लौटा जहां सभी कलशों को स्थापित किया गया। इसके पूर्व सोमवार को मंदिर परिसर में महारूद्राभिषेक अनुष्ठान संपन्न हुआ। पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह इसमें शामिल होकर प्रसिद्ध व्यास कुमार अर्जून के मधुर स्वर में अखंड...