आगरा, नवम्बर 20 -- स्पर्श चैरिटी क्लब के स्थापना दिवस पर एमजी रोड स्थित होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थापक मधु बघेल ने सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दीं। साथ ही बताया स्पर्श चैरिटी क्लब द्वारा अभी कुष्ठ आश्रम में चैरिटी की गयी। एक बेटी की शादी के लिए 25000 रुपये दिए गए। इसके साथ ही रंगारंग कार्यक्रमों और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विजेता सदस्यों को संस्थापक ने उपहार भेंट किये। समस्त राज्यों की वेशभूषा में सजकर आए सदस्यों ने अखंडता में एकता का संदेश दिया। इस दौरान डॉ सलोनी सिंह बघेल, इंदु सचदेवाख् वर्षा सप्रा, रानी सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...