भभुआ, जुलाई 28 -- (पेज चार) भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय भगवानपुर में 170 वर्ष पुराने रामजानकी मंदिर में सावन की तीसरी सोमवारी पर भक्तों द्वारा 24 घंटे का अखंड कीर्तन व मंदिर में स्थित महादेव की रुद्राभिषेक पूजा आयोजित की गई। इसमें प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों की कीर्तन मंडली बारी-बारी से अखंड कीर्तन कर रही थी। वह हरे राम हरे-हरे, हरे कृष्ण हरे- कृष्ण हरे हरे की जाप करते रहे, जिससे वातावरण भक्तिमय बना रहा। इसका समापन मंगलवार को होगा, जिसके बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कई गांवों के श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करने आएंगे। मुख्य रूप से कार्यक्रम का आयोजन सुजीत बारी, सुखारी व उनके सहयोगी किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...