सीतापुर, अगस्त 8 -- महमूदाबाद, संवाददाता। एफएलएन प्रशिक्षण के दूसरे दिन बीआरसी महमूदाबाद में प्रशिक्षार्थियों को बच्चों को विषयवस्तु से जोड़ने के साथ आसपास के पर्यावरण का ज्ञान कराना सिखाया गया। शिक्षकों द्वारा शब्द पाठन, शब्दों को वर्ण, अक्षर में तोड़कर पढ़ने के बजाय मिलाकर पढ़ने का अभ्यास कराने का प्रशिक्षण दिया गया। वर्णों को मिलाकर शब्द बनाने की प्रक्रिया सिखाते हुए बताया गया कि इनसे जोड़ का निशान बनाना गलत है। बुनियादी साक्षरता और संख्याज्ञान (एफएलएन) प्रशिक्षण के दूसरे दिन गुरुवार को बीआरसी महमूदाबाद में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक चला। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक राहुल राय, राहुल बाल्मीकि, नरेंद्र यादव, अनुपम वर्मा आदि ने बच्चों को शुरू से की वर्ण और मात्रा का एक साथ बच्चों द्वारा उच्चारण करवाए जाने के साथ कक्षा दो के सात से आठ वर्ष...