अमरोहा, जून 22 -- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्थानीय अक्षरा पब्लिक स्कूल में भी शनिवार सुबह योग शिविर का आयोजन किया गया। स्कूल स्टाफ संग छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास कर स्वस्थ जीवन का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक डा.हरी सिंह ढिल्लो ने जीवन में योग की महत्ता की जानकारी दी। कहा कि निरोगी जीवन के लिए नियमित योगाभ्यास करना बेहद जरूरी है। उन्होंने सभी को योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान विद्यालय प्रबंध समिति से जुड़ीं पूर्व ब्लाक प्रमुख रंजना ढिल्लो, शगुन ढिल्लो आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...