रामगढ़, अक्टूबर 30 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि अक्षय नवमी के पावन अवसर पर गुरुवार को शिवाजी रोड स्थित बांके बिहारी राधा रानी किला मंदिर परिसर में धार्मिक उत्साह और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। सुबह से ही मंदिर परिसर में महिला श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सभी ने पारंपरिक परिधान धारण कर विधि-विधान से आंवला वृक्ष की पूजा-अर्चना की और परिवार की सुख-समृद्धि की मंगलकामनाएं कीं। बारिश होने के बाद भी महिलाओं का उत्साह कम नहीं हुआ। अक्षय नवमी का यह पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाई गई। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन आंवले के वृक्ष की पूजा करने से अखंड पुण्य की प्राप्ति होती है और यह दिन दान, स्नान और व्रत के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि अक्षय नवमी के दिन किया गया दान और पूजा अनंत फलदायी होती है। क...