हाथरस, अप्रैल 30 -- धर्म-कर्म जिलेभर के मंदिरों में रहेगी धार्मिक आयोजन और संकीर्तन की धूम ठाकुर जी के कहीं छप्पन भोग तो कहीं फूल बंगला के होंगे श्रृंगार हाथरस। ब्रज की द्वार देहरी कहे जाने वाले हाथरस नगर में आज (बुधवार) को अक्षय तृतीय का पर्व धूमधाम और आस्था के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। शहर के मंदिरों में पूरे दिन धार्मिक आयोजन और हरीनाम संकीर्तन की धूम रहेगी। ठाकुर जी के भव्य फूल बंगला और छप्पन भोग के श्रृंगार सजाए जाएंगे। बुधवार को जिलेभर में अक्षय तृतीय के पर्व के अवसर पर जिलेभर में भक्ति की बयार बहेगी। सुबह मंदिरों में भगवान का दूध, दही, शहद, बूरा और गंगाजल से अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद ठाकुर जी के नई पोशाक धारण कराई जाएगी और फूल बंगला के भव्य श्रृंगार सजाए जाने के साथ ऋतु के फल और ठंडे व्यं...