धनबाद, मई 1 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। अक्षय तृतीया पर बुधवार को धनबाद के बाजारों में रौनक रही। महंगाई के बावजूद सर्राफा, ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स बाजारों में ग्राहकों की भीड़ रही। इस दिन खरीदारी को शुभ माना जाता है। लोगों ने परंपरा का पालन कर जमकर खरीदारी की। सबसे ज्यादा गुलजार सर्राफा बाजार रहा। कारोबारियों की मानें तो जिले में 100 करोड़ रुपए का सर्राफा कारोबार हुआ है। कुल कारोबार 250 करोड़ के आसपास होने का अनुमान है। सर्राफा बाजार में ग्राहकों का आना सुबह से ही शुरू हो गया। दोपहर बाद सोने-चांदी के आभूषण की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लग गई। लोगों को आकर्षित करने के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर दिए गए। कोई प्रति 10 ग्राम सोने पर छह हजार रुपए तक की छूट दे रहा था तो कोई चार हजार रुपए की छूट दे रहा था। किसी ने मेकिंग चार्ज कम कर दिया, तो कही...