लातेहार, अप्रैल 30 -- लातेहार प्रतिनिधि । करीब डेढ़ दशक बाद आज गजकेसरी राजयोग में अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा। हालांकि अक्षय तृतीया पर जिले में सोना-चांदी और ऑटोमोबाइल की दुकानें सज-धजकर पूरी तरह तैयार है। वहीं अक्षय तृतीया का बाजार इसवर्ष काफी गर्म देखा गया। मौके पर मंगलवार की शाम से ही लोग सोना-चांदी के जेवरों और ऑटोमोबाइल की दुकानों में बाईक की जमकर खरीदारी करते दिखे। नतीजतन दुकानों पर मंगलवार की शाम से ही खरीदारों की अधिक भीड़ देखी गई। इसबारे में मुख्य शहर स्थित पूजा और साहू ऑटोमोबाइल के संचालक क्रमशः पवन कुमार और कुकू कुमार ने अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त में बाईक की खरीदारी के लिए अधिक संख्या में अग्रिम बुकिंग कराए जाने की बात बताई। वहीं ज्वेलरी की दुकानों पर कई लोग सोना-चांदी के गहनों की खरीदारी करते दिखे। ज्वेलरी विक्रेता मोती...