मधुबनी, अप्रैल 25 -- मधुबनी। अक्षय तृतीया पर इस बार सर्वार्थ सिद्धि योग समेत कई मंगलकारी योग बन रहा है। अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को है। उस दिन सोना की खरीदारी, दान और जप का विशेष महत्व है। ज्योतिष के अनुसार उस दिन सभी शुभ कार्य बगैर मुहूर्त देखे किए जाते हैं। अक्षय तृतीया पर शुभ कार्य करने पर ईश्वर का आशीर्वाद मिलता है। वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया कहते हैं। मधुबनी के प्रसिद्ध ज्योतिष राजेश नायक कहते हैं कि इसका कारण है कि पूरे वर्ष में कोई भी तिथि क्षय हो सकती है लेकिन यह तिथि अर्थात वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया कभी भी क्षय नहीं होती।इसी कारण इस दिन किए गए हवन, दान, जप या साधना का फल अक्षय (संपूर्ण) होता है। मांगलिक कार्य शुभ मुहूर्त देखकर किए जाने का विधान है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ तिथि ऐसी भी हैं जिस दिन सभी शु...