वाराणसी, मई 1 -- वाराणसी। नमामि गंगे ने बुधवार को अक्षय तृतीया पर काशी के प्राचीन विष्णु तीर्थ आदिकेशव की आरती उतारी। भगवान श्रीहरि विष्णु के आदिकेशव स्वरूप, माता लक्ष्मी और माता तुलसी का विधिवत पूजन-अर्चन कर भारत के लिए सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से तुलसी के पौधों का वितरण किया गया। आयोजन में प्रमुख रूप से आदि केशव मंदिर के महंत पं. विद्याशंकर त्रिपाठी, नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, दिवाकर मिश्रा, नंदलाल कुशवाहा, गोविंदलाल पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, पप्पूजी, कमल एवं सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...