एटा, अप्रैल 30 -- भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को समर्पित अक्षय तृतीया पर चमकदार पीली धातु खरीदना बेहद शुभ माना जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि इस शुभ दिन सोना खरीदने से परिवार में सुख-समृद्धि आती है, लेकिन इस बार आसमान छूती कीमतों के चलते सिर्फ जरूरतमंद, धनाढ्य लोग और निवेशक ही सोना खरीद सके। इन लोगों के चलते ही अक्षय तृतीया पर सराफा कारोबार में रौनक रही। बुधवार को अक्षय तृतीया पर शहर के मुख्य सराफा बाजार घंटाघर, बाबूगंज, राज कॉम्प्लेक्स, लोहामंडी, बांस मंडी में ज्यादातर लोगों ने शुभ मुहूर्त के अनुसार सोने के आभूषण खरीदे। इनमें से ज्यादातर खरीदार निवेशक थे। इसके साथ ही सोना खरीदने वालों में पूंजीपतियों की भीड़ सबसे ज्यादा रही। जबकि मध्यम वर्ग के लोगों ने सोने पर महंगाई के चलते परंपरा को पूरा करने के लिए अपनी जेब के हिस...