मुरादाबाद, अप्रैल 30 -- मुरादाबाद। अक्षय तृतीया अबूझ मुहूर्त होने के कारण विवाह समारोह की धूम रही। यह अबूझ मुहूर्त होने के कारण इस दिन उन युवक-युवतियों का विवाह भी हो जाता है इसलिए ऐसे तमाम युवक युवतियों की शादियां हो गईं। हालांकि इस समय सहालग चलने के कारण शादियों की संख्या बहुत अधिक तो नहीं रही। फिर भी बैंड, डीजे, बैंक्वट हाल अधिकांशत: बुक रहे। शहर में भी दो तीन शिफ्ट तक बैंड और डीजे बुक रहे। दिल्ली रोड पर एक बैंक्वट हॉल के मैनेजर सचिन सिंह ने बताया सामान्य रूप से सहालग चल रहे हैं। मगर आज के लिए कई माह पहले ही बुकिंग करा ली गई थी। अफरोज बैंड दिल्ली के मालिक दिलशाद हुसैन ने बताया आज के दिन के लिए बुकिंग भी काफी पहले हो गई थी और पैसे भी ठीकठाक मिले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...