मुरादाबाद, अप्रैल 30 -- मुरादाबाद। श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति ने अक्षय तृतीया का पर्व धूमधाम से मनाया। शहर में कई जगह इक्षु रस (गन्ने का रस) वितरण किया गया। वक्ताओं ने कहा आज के ही दिन जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर आदित्य नाथ भगवान को 13 महिने 8 दिन के कठिन व्रत के पश्चात राजा श्रेयांश द्वारा इक्षु रस का आहार दिया था। इसीलिए जैन श्रावकों ने शहर में जगह जगह शिविर लगाकर इक्षुरस का वितरण किया। प्रांतीय अध्यक्ष शिखा जैन सहित विधि जैन, एकता जैन,ममता जैन, अर्चना जैन, अलका जैन, मृदुला जैन, अंजू जैन, रुचि जैन, दीप्ति जैन आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...