दरभंगा, अप्रैल 30 -- दरभंगा। अक्षय तृतीया इस बार 30 अप्रैल को है। इस दिन माता लक्ष्मी, भगवान विष्णु व कुबेर की पूजा करने की परंपरा है। मिथिला क्षेत्र में इस दिन शर्बत व शीतल पेयजल भी वितरित किया जाता है। अक्षय तृतीया के लिए बाजार सज-धजकर तैयार है। सर्राफा समेत बर्तन आदि की दुकानों में स्टॉक कर लिया गया है। जीएम रोड के स्वर्ण व्यवसायी संतोष लाठ ने कहा कि अभी सोने की कीमत बढ़ी हुई है, फिर भी लोग खरीदारी जरूर करेंगे। उन्होंने कहा कि इस दिन सोने के गहने खरीदने की परंपरा है, इसलिए कम मात्रा में ही सही, लेकिन लोग खरीदारी जरूर करेंगे। इसके लिए हम लोगों ने पूर्व में ही स्टॉक मंगवा लिया है। ग्राहकों की मांग के अनुरूप तरह-तरह के डिजाइनर गहने मंगवाए गए हैं। वहीं, दरभंगा टावर के बर्तन व्यवसायी पंकज गुप्ता ने कहा कि अक्षय तृतीया पर इस साल हम लोगों को ब...