नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- परेश रावल ने अक्षय कुमार के साथ कई फिल्मों में काम किया है। दोनों की साथ की कई फिल्में हिट भी रही हैं। फैंस को भी दोनों के बीच के सीन बहुत ज्यादा पसंद आते हैं। लेकिन अब परेश ने बताया कि वह अक्षय को क्लोज फ्रेंड नहीं मानते हैं। उनका कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में कलीग होते है। उन्होंने बताया कि किन्हें वह अच्छा दोस्त मानते हैं और उनकी काफी रिस्पेक्ट भी कर सकते हैं।फिल्म इंडस्ट्री में दोस्त नहीं कलीग होते हैं ललनटॉप को दिए इंटरव्यू में परेश से पूछा गया क्या अक्षय कुमार उनके दोस्त हैं? इस पर परेश ने कहा हां। इसके बाद उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में कलीग होते हैं, थिएटर में दोस्त होते हैं और स्कूल में जिगर जान दोस्त होते हैं। लेकिन फिल्म के अंदर कलीग होते हैं। इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या अक्षय उनके कलीग हैं तो उ...